8 बोलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही करते हैं फिल्में साइन, नं.2 पर होगा गर्व

8 बोलीवुड स्टार्स अपनी ख़ास शर्तें पूरी होने पर ही करते हैं फिल्में साइन, नं.2 पर होगा गर्व

बॉलीवुड के सितारों की पॉपुलैरिटी की चर्चा पूरी दुनिया में है. वे अपनी फिल्मों में निभाने वाले किरदारों की वजह से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन आप ये शायद ही जानते होंगे कि किसी फिल्म को साइन करने से पहले इन सितारों की कुछ अजीब सी डिमांड्स होती है.और ऐसा प्रतीत होता है जैसे ये बचपन से ही ऐसे हो,लगता है इन की स्टारडम की वजह से ये ऐसे डिमांडिंग हो चुके है,मजबूरन डाइरेक्टर को इनकी ये शर्ते माननी पड़ती है,आज इस सूची में हम आपको कुछ ऐसे ही पॉपुलर स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी डिमांड्स से सबको चौंका दिया.

अक्षय कुमार: बॉलीवुड में खतरनाक खिलाड़ी के नाम से मशहूर है अक्षय कुमार. अक्षय अपनी पर्सनल लाइफ पूरी तरह डिसिप्लिन में बिताते है. अब बात करे अक्षय की डिमांड की तो, वे कोई भी फिल्म साइन करने से पहले रविवार के दिन की छुट्टी की मांग करते है.

सलमान खान: जैसा कि आपको पता है सलमान खान बॉलीवुड में दबंग के नाम से जाने जाते है. सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से एक है. खबरों की माने तो सलमान खान कोई भी फिल्म साइन करने से पहले ये शर्त रखते की फिल्म में किसी तरह का लिप लॉक सीन या फिर कोई इंटिमेट सीन ना हो.

करीना कपूर: करीना कपूर खान एक समय की सुपरहिट एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने एक के बाद एक फिल्में फैन्स को तोहफे में दी हैं. लेकिन नवाब खान की पत्नी काफी डिमांडिंग हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमे ये पता चला है कि करीना सिर्फ ए लिस्ट वाले किरदार कि ही फिल्म साइन करती है. उन्हें साइड रोल निभाना बिल्कुल भी पसंद नहीं.

कंगना रनौत: बॉलीवुड की ग्लेमरस क्वीन कंगना कि बात करे तो उन्हें एक्टिंग के मामले में कोई नहीं पछाड़ सकता. कंगना अपने साथ अपनी खास जरुरते पूरी करने के लिए एक पर्सनल असिस्टेंट को रखती जो की कंगना से जुड़ी उनकी हर एक चीज का पूरा ध्यान रखे. और जब भी किसी शूटिंग पर कंगना को जाना होता है तो वो अपने पर्सनल एसिस्टेंट को अपने साथ ही ले जाती है.इसके अलावा कंगना की ये शर्त होती है कि उनकी मूवी को तब तक रिलीज़ नहीं किआ जाए जब तक उनकी पेमेंट क्लियर न हो जाए

ऋतिक रोशन: ऋतिक रोशन को तो आप बखूबी जानते होगा, वे अपने चार्म और एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके है. ऋतिक, बॉलीवुड के सुपरस्टार में से एक है. ऋतिक कोई भी फिल्म साइन करने से पहले पर्सनल जीम रखने की डिमांड करते है, उनका कहना है कि शूटिंग के दौरान भी वे अपने आप को फिट रख सके इसीलिए वे जीम की डिमांड करते है. ऋतिक की डिमांड यही ख़तम नहीं होती. जीम की डिमांड के अलावा रितिक शूटिंग पर अपना पर्सनल शेफ भी साथ लेकर जाते है.

शाहरुख़ ख़ान: दोस्तो शायद आप को पता होगा की शाहरुख खान को घोड़ो से बेहद दर लगता है,उन्होंने अपनी कई फिल्मो को ईसिस वजह से मना कर दिया की उसमे उनको हॉर्स राइडिंग करनी थी,अपने बॉडी कॉपी वाले से कई फिल्मे करने के बाद कई सालो तक आज भी शाहरुख़ खान हॉर्स राइडिंग के लिए मना कर देते है,या यू कह सकते है की यही उनकी शर्त है

प्रियंका चोपड़ा: हॉलीवुड का रुख़ करने वाली देसी गर्ल ने अमेरिकन टीवी शो ‘Quantico’ और ‘Baywatch’ को करने से पहले ही किसी भी तरह का कोई भी न्यूड सीन देने से मना कर दिया था,क्यों की उनको कही न कहीं अपने हिंदुस्तानी होने का आभास रहा होगा

सन्नी लिओनी: दोस्तों आप सभी जानते है की सन्नी किस तरह से और कहा से फ़िल्मी जगत में आई है,बावजूद इसके कुछ फिल्मो को करने के बाद सन्नी लिओनी ने किसिंग सीन देने से मना कर दिया,धन्य हो हिंदुस्तानी फ़िल्मी जगत जिन्होंने सन्नी लिओनी को बदल दिया,और साथ ही इनके विचार भी बदल दिए

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *