बप्पी दा एक शो के लिए करते थे इतना चार्ज, फिल्मी गानों के लिए वसूलते थे लाखों, ऐसा था कार कलेक्शन!!

80 और 90 के दशक में एक से बढ़कर एक गानों से सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सिंगर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Died) ने इस दुनिया से रुखसती ले ली है. अपने अलहदा अंदाज़ और लुक के लिए फेमस बप्पी लहिरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार बप्पी लहरी (Bappi Lahiri Death) का निधन मंगलवार रात OSA (Obstructive Sleep Apnea) के कारण हुआ था. बप्पी दा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से कई बार लाइमलाइट में आ चुके हैं. उनकी लाइफस्टाइल भी काफी रॉयल थी. पिछले 48 साल में 500 से ज्यादा फिल्मों में 5000 से ज्यादा गाने कंपोज किए और गाए भी थे. सोने के गहनों से लदे बप्पी दा को गाड़ियों का खूब शौक था. उनके गैराज में कई महंगी गाड़ियां रह चुकी हैं
बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri Cars Collection) के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें थी. जानकारी के मुताबिक उनके पास 5 कारें थीं जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल हैं. उनके पास टेस्ला एक्स कार है जिसकी कीमत 55 लाख रुपए है. यही नहीं बप्पी दा की लग्जरी लाइफस्टाइल से हर कोई वाकिफ रहा है. उन्होंने साल 2001 में मुंबई (Bappi Lahiri House) में एक आलीशान घर खरीदा था. इस रियल एस्टेट संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग 3.5 करोड़ रुपए है.
बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri Fees For One Hour Show) एक घंटे के लंबे शो के लिए 20-25 लाख का भारी फीस लेते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फिल्मों (Bappi Lahiri Fees) में एक गाने के लिए 8-10 लाख रुपये चार्ज करते थे. कहा जाता है कि वह हर दिन कम से कम 7-8 सोने की चेन पहनते थे.
बता दें कि बप्पी दा ने आओ तुम्हें चांद पे ले जाएं, एक नई दुनिया बसाएं, जलता है जिया मेरा भीगी-भीगी रातों में, चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना, कभी अलविदा ना कहना, गोरी हैं कलाईंयां तू ला दे मुझे हरी-हरी चूड़ियां…जैसे बेहतरीन और यादगार गाने दिए और कुछ यादगार गानों को अपनी आवाज भी दी.