सूर्यदेव को ऐसे गलती से भी मत चढ़ाना जल, होते हैं क्रोधित, पुरे परिवार को लगता है पाप

सूर्यदेव को ऐसे गलती से भी मत चढ़ाना जल, होते हैं क्रोधित, पुरे परिवार को लगता है पाप

आप भी जानते है की सभी देवताओं में सूर्यदेव सबसे तेजस्वी देवता माने जाते है। कहा जाता है की जिसके ऊपर सूर्य भगवान का आशीर्वाद रहता है उसकी किस्मत चमक जाती है। हर व्यक्ति को सुबह उठते से ही सूर्य देव दिख जाते है और उनके दर्शन मिल जाते है, जिससे उनका आशीर्वाद सदा ही सब पर बना रहता है। अगर आप भी सूर्यदेव को प्रसन्न करना चाहते है तो रोज सुबह सूर्योदय के पश्चात् उन्हें जल अर्पित करना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सबसे ज्यादा जल अर्पित करने का महत्व रविवार का होता है, क्योकि कहा जाता है की रविवार भगवान सूर्य का ही दिन होता है। हम जानते है की अधिकतर लोग रोज सूर्य भगवना को जल अर्पित करते है, लेकिन हम आपको बता दे की अगर जल चढ़ाते समय आप ये गलतियां करेंगे तो उसका बहुत बुरा परिणाम आपको भुगतना पड़ सकता है।

कहते है जब सूर्यदेव का आशीर्वाद फलदायक होता है तो उनका ग़ुस्सा उतना ही खतरनाक भी होता होगा। जब सूर्य भगवान का नाराज हो जाते है तो अच्छे अच्छे लोगो का सौभाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है, इसी वजह से आपको पूरा ध्यान रखना चाहिए की सूर्य भगवान कभी नाराज ना हो, तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते है की क्या गलतियां आपको नहीं करना चाहिए।

जब भी आप सूर्यदेव को जल अर्पित करे नाहने के बाद करे और जब भी आप जल अर्पित करे आपके पैरो में चप्पल, जूते या फिर मोज़े भी नहीं होना चाहिए। ध्यान रखे की जल अर्पित करने से पहले आपके हाथ पैर स्वच्छ हो। आपको बता दे की अगर हाथ पैर या शरीर में गंदगी होती है तो नेगेटिव ऊर्जा मिलती है और उस नेगेटिव एनर्जी के साथ सूर्यदेव को जल चढ़ाने से भगवान नाराज हो जाते है।

ये तो आपने सुना होगा की पहले के लोग कहते थे की अगर मन में शांति है तो सब काम आसान हो जाता है, ऐसे ही कहा जाता है की जब आप पूजा अर्चना या फिर भगवान को जल अर्पित करे तो अपने मन में शांति रखे। अपने मन में कोई बुरे विचार या किसी के प्रति नारजगी रख कर पूजा ना करे। अगर आप मन में ग़ुस्सा या क्रोध रख कर जल चढ़ाएंगे तो भगवान क्रोधित हो जायेंगे।

आप जब भी भगवान सूर्य को जल चढ़ाये साफ पानी लेके अर्पित करे और जो पूजा के लिए आप पानी भरते है वो नहाने के बाद ही भरे और फिर उस जल को भगवान को अर्पित करे। यहाँ तक की इस बात का अवश्य ध्यान रखे की जिस लौटे से आप जल अर्पित करे वो लौटा रोजाना साफ करे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *