ये देखे बिना मत जाना वरना पूरा साल खराब जाएगा!! बिना किसी झिझक के ओम लिखें, नहीं तो आपका बड़ा नुकसान होगा

भगवान शिव के शिवलिंग पर कभी भी हल्दी न चढ़ाएं. हल्दी वैसे तो काफी शुभ मानी जाती है. हल्दी का इस्तेमाल करीबन हर पूजा-अर्चना में किया जाता है लेकिन शिवलिंग के पूजन में हल्दी को शामिल नही किया जाता है.
दरअसल शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पुरुष तत्व का प्रतीक है और हल्दी स्त्रियों से संबंधित है सिर्फ इसी वजह से हल्दी नहीं चढ़ाई जाती है.
शिव को बेहद ही सीधा और सरल माना जाता है. शिव की अराधना करने भर से ही शिव प्रसन्न हो जाते हैं. महाशिवरात्रि की रात में जागरण करके शिव पुराण का पाठ करने से भी आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी. हमेशा शिव मंत्रो का जाप करें. शिव भजन करने से भी लाभ मिलेगा.
महाशिवरात्रि के दिन दही, शहद और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. महाशिवरात्रि के दिन बेहतर स्वास्थ्य की इच्छा रखने वालों को जल में दुर्वा मिलाकर शिव जी को अर्पित करना चाहिए। जितना अधिक संभव हो महामृत्युंजय मंत्र का जप करें।
इस महाशिवरात्रि गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करें. इस बात को नकारा नही जा सकता है कि शिव को गंगा हमेशा से प्रिय रही है. शिव की जटाओ में भी मां गंगा का वास है.