‘नागिन 6’ के नए पोस्टर को देखकर उतावले हुए फैंस, देखने मिला Tejasswi Prakash का आधी नागिन वाला अवतार

Naagin 6 New Poster: बिग बॉस 15 की विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का शो ‘नागिन 6’ इस साल का मोस्ट-अवेटेड शो है। ये शो 12 फरवरी, 2022 यानी शनिवार से कर्लस टीवी पर शुरू हो रहा है। शो के शुरू होने से पहले मेकर्स दर्शकों में उत्साह बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कलर्स टीवी शो के प्रोमो और पोस्टर्स लगातार शेयर कर रहा है। अब बुधवार को कर्लस टीवी ने तेजस्वी प्रकाश का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह आधी नागिन और आधी लड़की के रूप में दिखाई दे रही हैं।
Duniya ko bachaane ka mukaam thaam rahi hai Sarvashreshtha Shesh Naagin 🐍
Dekhiye #Naagin6 12th February se, Sat-Sun raat 8 baje sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot@itsmetejasswi pic.twitter.com/01cyis3Te5— ColorsTV (@ColorsTV) February 9, 2022
कलर्स टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो पोस्टर शेयर किए हैं। इसमें तेजस्वी प्रकाश आधी नागिन और आधी लड़की के रूप में नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘दुनिया को बचाने का
मुकाम थाम रही है सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन।’ वहीं, पोस्टर्स पर लिखा है, ‘मुश्किलों को देके मात, आई है करने पूरी सबकी आस।’
तेजस्वी प्रकाश के नागिन वाले अवतार को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और प्यार दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘तेजा तुमको स्क्रीन पर दोबारा देखने का इतंजार नहीं कर सकता।’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘अभी तक की सबसे हॉट नागिन।’ बताते चलें कि इससे पहले तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनका ‘नागिन 6’ में नाम प्रथा है।
एक दिन पहले मंगलवार को खुलासा हुआ था कि ‘नागिन 6’ में महक चहल भी नजर आएंगी। महक चहल ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इंतजार आखिर खत्म हुआ। नागिन 6 के किरदार का लुक और कैरेक्टर रिवील करके मैं बहुत उत्सुक हूं। नागिन के इस किरदार ने इतनी गहराई से मुझसे बात की है कि मैं इसे ना नहीं कर पाई। वह भारत की रक्षक है। वह स्ट्रॉन्ग है और पावरफुल है।’
The wait is finally over Excited to reveal my look and my character for Naagin 6.Naagin’s character spoke to me so deeply and I knew then I just had to take it up.She is the protecter of India, she is strong and powerful. @ColorsTV @ektarkapoor pic.twitter.com/HVhSoR6sN3
— Mahekk Chahal (@MaheckChahal) February 8, 2022