शाहरुख़ खान की ‘पठान’ का धमाकेदार टीजर देख फैंस के उड़े होश, बोले- ‘जश्न मनाओ किंग खान आ रहे हैं’

आखिरकार पठान की रिलीज डेट आ ही गई. महीनों के इंतजार का मीठा फल मिल ही गया है. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान का इंतजार कर रहे फैंस अब अगले साल 25 जनवरी तक बेफिक्र रहेंगे. टीजर के साथ पठान का रिलीज डेट अनाउंस करने के बाद सोशल मीडिया पर धुआंधार रिएक्शंस आने लगे हैं.
@BrijwaSRKman and other SRK fans, sab theek? jashn manao
— Himesh (@HimeshMankad) March 2, 2022
फैंस पठान में शाहरुख खान की धुंधली सी झलक पाकर बेहद खुश हैं. ट्विटर पर शाहरुख खान, किंग खान और पठान ट्रेन्ड कर रहे हैं. लोग जोर शोर से शाहरुख के कमबैक का स्वागत कर रहे हैं. देखिए यूजर्स ने कैसे अपने बादशाह का वेलकम किया है.
8 Month To go to the King Khan!!! ♥️ World Biggest Movie star ⭐#ShahRukhKhan #SrkDay 57 pic.twitter.com/9Aaz3gncxY
— The King of Bollywood ⚡️ (@TheofBollywood) March 2, 2022
एक यूजर ने लिखा- ‘राजा वापस आ गया है.’ दूसरे ने लिखा- ‘मैं रो रहा हूं, तुम रो रहे हो सभी रो रहे हैं, हमारा राजा वापस आ गया.’ एक और यूजर ने मीम शेयर कर लिखा- ‘मिठाई बांट दीजिए, खुशी का माहौल है.’ एक ने लिखा- ‘क्या ये सच है, मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं.’ आगे एक यूजर ने लिखा- ‘ट्विटर पर शाहरुख खान का राज होने वाला है और SRKians आज यहां हैं. पठान की अनाउंसमेंट ने नई ऊंंचाई और जोश भर दी है सभी में.’
फैंस के रिएक्शंस को यहां समेट पाना मुमकिन नहीं है, पर उनकी खुशी समझी जा सकती है. एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने भी फैंस की तरह ही शाहरुख खान के पोस्ट पर लिखा- ‘किंग की वापसी!!!’.
SRKIAN 🥺#Pathaan pic.twitter.com/4Ml9bqY8ez
— AMIR KHAN 💗 (@AMIRKSRKIAN) March 2, 2022
रणवीर सिंह रिएक्शन: अभी तो बस पठान के रिलीज डेट की अनाउसंमेंट हुई है, तब ऐसा जश्न का माहौल है. जरा सोचिए, फिल्म का ट्रेलर आएगा तब क्या होगा. और अभी तो फिल्म के रिलीज में 10 महीने बाकी हैं, तब तक फैंस अपनी एक्साइटमेंट कैसे रोकेंगे.