मां दुर्गा की सबसे शक्तिशाली “9 देवी मंत्र साधना”, 1 बार जपने मात्र से होती है हर इच्छा पूरी

मां दुर्गा की सबसे शक्तिशाली “9 देवी मंत्र साधना”, 1 बार जपने मात्र से होती है हर इच्छा पूरी

वैसे तो भगवान के हर कोई मंत्रों बहुत शक्तिशाली ही होता है परंतु उसे शक्तिशाली बनाने के लिए आपका ही योगदान होता है । लेकिन दुर्गा माता की इस मंत्रों के जरिए जहां घंटों के काम आप मिनटों में कर सकते हैं इसके लिए अपने को थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी । प्रिय मित्रों क्या आप दुर्गा माता की इस शक्तिशाली मंत्र प्राप्त के लिए मेहनत करने के लिए तैयार हैं न? चलिए आपको बताते हैं शक्तिशाली मंत्र कौन सी है ।

प्रिय मित्रों मंत्र प्राप्त करने से पहले इस बात को ध्यान में जरूर रखिए । कोई भी चीज हासिल करने से पहले अपने अंदर वह हौसला होना चाहिए जहां देखने वाला भी हैरान रह जाए । शायद आपको पता ही है कि कुछ भी प्राप्त करने से मेहनत के साथ साथ धर्म भी निभाना पड़ता है । आपके अंदर में अगर धैरय रखने की क्षमता है तो आशा करते हैं कि आप जो प्राप्त करने की इच्छा रखे हैं मन में बहुत जल्द ही हासिल कर सकते हैं ।

दुर्गा माता जगत की जनानी मतलब जगत के माता है । जगत के माता कभी भी अपने संतान की कष्ट , दरिद्रता दूर करते हैं । और यह सब तभी संभव होता है जब आप माता को प्रसन्न कर सकेंगे । इसके लिए धर्म ,ज्ञान, तपस्या, भक्ति और श्रद्धा के साथ माता की पूजा किया जाता है । जिसके फलस्वरूप भक्तों को मन अच्छा कृपा प्राप्त होता हैं ।

दुनिया में ऐसे बहुत भक्त है जो निस्वार्थ से पूजा अर्चना करके माता को प्रसन्न करते हैं और फिर मन इच्छा कृपा प्राप्त करते हैं । वैसे ही आपको भी निस्वार्थ, धर्म ,भक्ति और श्रद्धा से माता को पूजा अर्चना करना होगा जिससे माता जल्द ही आप पर प्रसन्न होकर कृपा करें । यह बात मैं आपको इसलिए बताया हूं कुछ लोगों के मन में पाने की लोभ रहता है जिसके कारण उन्हें मंत्र तंत्र करने के बाद भी कुछ प्राप्त नहीं होता जिसके कारण उनकी मन बहुत उदास रहते हैं और बाद में मंत्र तंत्र करना, मां की भक्ति करना यह सब छोड़ देते हैं और पूरे जीवन निराश होकर बिताते हैं । तो मित्रो आपको ऐसा नहीं करना है इसलिए यह बात हम आपको बताया ।

प्रिय मित्रों चलिए जानते हैं दुर्गा माता की शक्तिशाली मंत्र: मां दुर्गा का यह मंत्र घर के सभी सदस्यों के रोग से दूर रखने में मदद करता है एवं वहीं सौभाग्य भी प्रदान करता है. पूजा के दौरान इस मंत्र का 108 बार भक्ति के साथ जाप करना चाहिए.।

देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम् ।

रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि ॥

आर्थिक वृद्धि का मंत्र: मां दुर्गा का यह मंत्र धन संबंधी दिक्कतों को दूर करने में मदद करता है. इस मंत्र का जाप प्रतिदिन करने से कर्ज आदि से छुटकार मिलता है एवं दरिद्रता नहीं आएगी ।

दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो

स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।

दारिद्रयदु:खभयहारिणि का त्वदन्या

सर्वोपकारकरणाय सदाअद्र्रचित्ता॥

मनपंसद जीवन साथी के लिए शक्तिशाली मंत्र: इस मंत्र का जाप करने से मनचाहा जीवन साथी प्राप्त कर सकते हैं हम इसके लिए प्रतिदिन इस मंत्र का शुद्ध शरीर में जप करना चाहिए ।

पत्नी मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।

तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्॥

सब प्रकार के कल्याण के लिए

सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।

शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते॥

धन प्राप्ति के लिए शक्तिशाली मंत्र: जीवन में यदि धन की कमी बनी हुई है तो इस मंत्र का जाप करने से जमीन जायदाद की वृद्धि होगी ।

सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:।

मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:॥

संकट दूर करने का महाशक्तिशाली मंत्र: जिन लोगों के हर दिन दुविधा लगे रहते हैं या फिर काम में सफल प्राप्त नहीं हो रहे हैं तो इस मंत्र का जप करने से छुटकारा पा सकते हैं ।

शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे।

सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *