पुष्पा की श्रीवल्ली ने मुंबई में लिया नया घर! अपने सपनों के महल में हो रही हैं शिफ्ट?

पुष्पा की श्रीवल्ली ने मुंबई में लिया नया घर! अपने सपनों के महल में हो रही हैं शिफ्ट?

अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना के फैंस उन्हें इस फिल्म में देख कर बेहद खुश हैं. रश्मिका की इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. ऐसे में इसका फायदा पूरा टीम को हुआ. अब रश्मिका को लेकर खबर है कि उन्होंने अपनी फिल्म के सुपरहिट होने के बाद अपने लिए नया घर खरीदा है. दरअसल, एक्ट्रेस रश्मिका ने इंस्टाग्रामपर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने खुलासा कर बताया था कि वह अभी काफी बिजी हैं.

क्योंकि वह अपने घर के सामान की पैकिं कर रही हैं. फैंस ने रश्मिका मंदाना को लेकर लगाए अंदाजे ऐसे में फैंस ने अंदाजे लगाना शुरू कर दिया है कि एक्ट्रेस अपने नए घर में शिफ्ट हो रही हैं. तो क्या वाकई रश्मिता मंदाना ने नया घर खरीदा है! बता दें, पिछले साल फरवरी (2021) में ही रश्मिका ने मुंबई में एक लग्जूरियस हाउस खरीदा था. रश्मिका मंदाना साउथ में हिट होने के साथ-साथ बॉलीवुड में भी दो फिल्में साइन कर चुकी हैं.

रश्मिका अब ‘मिशन मजनू’ और ‘गुडबाय’ में भी नजर आएंगी. ऐसे में एक्ट्रेस को बार बार मुंबई आना पड़ रहा था. इसके चलते एक्ट्रेस ने होटल में न रहने का तय किया और खुद का घर लेने का फैसला कर डाला था. रश्मिका मंदाना का पोस्ट अब माना जा रहा है कि रश्मिका मंदाना अपने उस घर से भी शिफ्ट कर रही हैं! हाल ही में रश्मिता ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर अपने घर का टूर कराया था.

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा था कि – शिफ्ट करना इतना आसान नहीं होता है. बता दें, अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. फिल्म में रश्मिका मंदाना पुष्पाराज की ‘श्रीवल्ली’ बनी हुई हैं. फिल्म से गाना ‘श्रीवल्ली’ बहुत पसंद किया गया है. इस गाने का तेलुगू-तमिल सहित हिंदी वर्जन भी फैंस को खूब भाया है.

गाने का हिंदी वर्जन जावेद अली ने गाया है. इसी फिल्म से रश्मिका का दूसरा गाना ‘सामे-सामे’ भी बहुत पॉपुलर हुआ है. इस गाने को भी तमिल-तेलुगू के अलावा हिंदी वर्जन में खूब पसंद किया गया. इस गाने को हिंदी में सुनिधी चौहान ने अपनी आवाज दी है.

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *