‘गुम है…’ में घुटनों के बल बैठकर विराट को प्रपोज करेगी सई, होली पर होगा बड़ा खुलासा

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी समय के साथ पेचीदा होता चला जा रहा है। मेकर्स विराट और सई के झगड़े को लगातार खींचते चले जा रहे हैं। पहले सई का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था अब विराट भड़का हुआ है। विराट किसी भी हाल में सई को माफ करने के लिए तैयार नहीं है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Episode) की कहानी में अब तक आपने देखा, विराट च्वहाण हाउस जाने से इनकार कर देता है। इसी बीच श्रुति विराट से मिलने अस्पताल आती है। यहां पर श्रुति विराट और सई के झगड़े को खत्म करवाने की कोशिश करती है। इसी बीच सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में एक नया भूचाल आने वाला है।
नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Singh) स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आगे आप देखेंगे, अश्विनी के कहने पर विराट अपने घर वापस आ जाएगा। विराट के पीछे पीछे सई भी च्वहाण हाउस पहुंच जाएगी। आते ही सई विराट के कमरे पर कब्जा कर लेगी।
विराट को प्रपोज करेगी सई: सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode) में आगे सई विराट को मनाने की प्लानिंग बनाएगी। सई होली के दिन विराट को अकेले में लेकर जाएगी। सई विराट का हाथ थामकर उससे प्यार का इजाहर करने वाली है। सई बता देगी कि वो विराट से कितना प्यार करती है। सई एक बार फिर विराट से अपनी गलती की माफी मांगेगी। इतना ही नहीं सई इस बात का भी खुलासा करेगी कि वो विराट के बिना नहीं रह सकती।
View this post on Instagram
सम्राट को सई के खिलाफ भड़काएगी पाखी: ओमकार और सोनाली पाखी के कान भरेंगे। ओमकार और सोनाली की बातों में आकर पाखी, सई की इमेज खराब करने की कोशिश करेगी। पाखी, सम्राट के सामने सई के खिलाफ जहर उगलेगी। पाखी दावा करेगी कि विराट की हालत की जिम्मेदार सई है। सम्राट भी पाखी की बातों में आ जाएगा।
View this post on Instagram
सई से माफी मांगेगी देवयानी: विराट को याद करके सई बहुत रोएगी। इसी बीच देवयानी सई के पास पहुंच जाएगी। चांटा मारने के लिए देवयानी सई से माफी मांगेगी। सई, देवयानी को बताएगी कि वो अपनी प्यारी ननद से नाराज नहीं है। बातों ही बातों में सई बताएगी कि उसे अपनी गलतियों का पछतावा है। उसे विराट के साथ इतना गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए था।