टॉपलेस हो कर युद्ध रोकने की मांग, छाती पर पुतिन के लिए लिखा ये संदेश : Ukraine Russia War

Ukraine Russia War Oppose : यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे झगड़े को बंद कराने के लिए दुनिया भर में अलग-अलग तरह से प्रदर्शन किए जा रहे हैं. ऐसे में फीमेन नाम की एक फेमिनिस्ट द्वारा इस युद्ध का विरोध किया जा रहा है जो अपने आप में सुर्खियां बटोर रहा है. इस समूह से जुड़ी हुई महिलाओं ने स्पेन के मैड्रिड में रूस के दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने टॉपलेस होकर अपनी खुली छाती में युद्ध रोकने के लिए अपील की. उन्होंने यूक्रेन के लिए शांति और पुतिन का युद्ध बंद करो जैसे वाक्य अपने शरीर में पेंटिंग कर लिखे थे. इसके साथ उन्होंने हाथों में फूल के गुलदस्ते लिए गए थे और बालों में भी फूल लगे हुए थे. बता दें कि इन फूलों को शांति का प्रतीक माना जाता है.
Ukraine Russia War Oppose : बता दें कि फेमिनिस्ट ग्रुप की स्थापना 2018 में यूक्रेन में ही की गई थी. हालांकि इसके बाद इस ग्रुप के सदस्य दुनिया भर में फैल गए. ताजा मामला स्पेन का है जहां इस हमले का महिलाओं ने इस तरह से विरोध किया. इस ग्रुप का मानना है कि महिलाएं इस दुनिया में भगवान की तरह हैं. इस ग्रुप का विरोध करने का यही तरीका है और महिलाएं जब भी किसी बात से खासा नाराज हो जाती है तो अपनी खुली छाती में पेंटिंग कर विरोध करती हैं. महिलाओं का मानना है कि अपनी बातें दुनिया भर में पहुंचाने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता.
महिलाओं को प्रदर्शन के लिए मिलती है ट्रेनिंग…
रूस के दूतावास के बाहर ही महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इन्हें इस तरह के प्रदर्शन करने के लिए खास ट्रेनिंग दी जाती है. बता दें कि दुनिया भर में रूस की किरकिरी हो रही है. यूक्रेन में किए गए हमले का लोग अलग-अलग तरह से विरोध कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाहर भी रूस के दूतावास के पास कई नागरिकों ने अपने रूसी पासपोर्ट जला दिए.