करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुकी हैं ये 10 हसीनाएं, जानिए कौन कौन है शामिल ?

करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुकी हैं ये 10 हसीनाएं, जानिए कौन कौन है शामिल ?

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का मामला कोई नया नहीं है। मतलब एक्ट्रेसेस से फिल्मों के बदले उनसे सेक्सुअल फेवर मांगा जाता रहा है। शर्लिन चोपाड़ा, कंगना रनौत, कल्कि केंकला जैसी स्टार्स ऐसे मुद्दों पर खुलकर बात कर चुकी हैं। लेकिन फिर भी कास्टिंग काउंट का मुद्दा उठता ही रहता है। ये मामला सबसे ज्यादा मीटू कैंपेन के दौरान सामने आया था। तमाम एक्ट्रेसेस ने खुलकर अपनी बात सामने रखी थी। इसके अलावा भी हैं एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड में हो रहे इस अत्याचार पर अपनी आवाज बुलंद की है। यहां देखिए उनकी पूरी लिस्ट।

चित्रांगदा सिंह: बाबूमोशाय बंदूकबाज में चित्रांगदा को सेक्सुअल हैरासमेंट का सामना करना पड़ा था। उन्होंने डायरेक्टर कुशन नंदी पर इसका आरोप लगाया था। शॉट पूरा होने पर भी उनसे दोबारा इंटीमेट सीन करने को कहा जा रहा था जिसमें वो कंफर्ट नही थीं। बाद में वो इस फिल्म से बाहर निकल गईं

टिस्का चोपड़ा: टिस्का तारे जमीन पर फिल्म के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने भी बताया था कि टॉप के डायरेक्टर ने उनके करियर की शुरुआत में उनके साथ ऐसा ही करने की कोशिश की थी।

सुचित्रा कृष्णामूर्ति: एक्ट्रेस सुचित्रा काफी कम उम्र में बॉलीवुड में आई थीं और उन्होंने दावा किया था कि ये बॉलीवुड में एक ओपन प्रोसेस है। तमाम यंग लड़कियों का इसके जरिए फायदा उठाया जाता है।

ममता कुलकर्णी: ममता ने फिल्ममेकर राजकुमार कुलकर्णी पर चाइना गेट की फिल्म की शूटिंग के वक्त उन पर कास्टिंग काउच के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि डायरेक्टर ने फिल्म के बदले सेक्स की डिमांड की थी।

पायल रोहतगी: पायल ने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस ने कहा था कि डायरेक्टर उनके घर उन्हें छोड़ने गए थे और उनसे शर्ट उतारने को बोलने लगे थे। वो कह रहे थे कि उन्होंने वजन बढ़ा लिया है तो वो चेक करना पड़ेगा। डायरेक्टर ने इन आरोपों का खंडन किया था।

शर्लिन चोपड़ा: शर्लिन चोपड़ा कामसूत्र 3डी को लेकर विवादों में थीं। उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर पर आरोप लगाया था कि वो इंटीमेट सीन्स को उनके साथ रिहर्स करने को कह रहा था, वो भी बिना कैमरे के। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी।

कंगना रनौत: कंगना ने तो सीधा सीधा आदित्य पांचोली पर जबरदस्ती और मारपीट का आरोप लगाया था, जब वो 17 साल की थीं। उन्होंने बाद में बताया कि उसके बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने पर ऐसे महौल का सामना करना पड़ा था।

सुरवीन चावला: सुरवीन ने टीवी से बॉलीवुड में कदम रखा। वो हेट स्टोरी 2 और पार्च्ड जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं। लेकिन उनके मुताबिक लड़कियों का हैरासमेंट बॉलीवुड में कम और साउथ में ज्यादा होता है।

स्वरा भास्कर: स्वरा कई मौकों पर कास्टिंग काउच का मुद्दा उठाती रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने खुद कई मौकों पर ये फेस किया और उसकी वजह से उन्हें फिल्म नहीं मिली।

कल्कि केंकला: कल्कि को एक बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने लेट नाइट डिनर का ऑफर दिया था और उसके बदले में उन्हें फिल्म में रोल देने का वादा किया था लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं किया। बाद में पता चला वो फिल्म कभी बनी ही नहीं।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *