पर्सनल लाइफ को संवारने के लिए अपना करियर तबाह कर चुके हैं ये 7 सितारे

पर्सनल लाइफ को संवारने के लिए अपना करियर तबाह कर चुके हैं ये 7 सितारे

पर्सनल लाइफ की वजह से अपने शो के फैंस को धोखा दे चुके हैं ये सितारे: टीवी सितारे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ का भी पूरा ख्याल रखते हैं। कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने पर्सनल लाइफ में मची उथलपुथल के बीच अपने शो को ही अलविदा कह दिया था। इन सितारों ने अपने सुपरहिट शो को छोड़ने में जरा सी भी देर नहीं लगाई। इस लिस्ट में अक्षय खरोदिया, पूजा बनर्जी, कपिल शर्मा, शमिता शेट्टी, दिशा वकानी, शिखा सिंह और सौम्या टंडन जैसे सितारों का नाम शामिल है। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अक्षय खरोदिया (Akshay Kharodia): हाल ही में खबर आई कि सीरियल पांड्या स्टोर में नजर आ रहे एक्टर अक्षय खरोदिया पिता बनने वाले हैं। ये खुशखबरी सुनाने के साथ ही अक्षय खरोदिया ने फैंस को एक और शॉक दे डाला है। अक्षय खरोदिया ने सीरियल पांड्या स्टोर को छोड़ने का फैसला कर लिया है। सीरियल पांड्या स्टोर का ये सितारा अपने परिवार और बच्चे को पूरा समय देना चाहता है।

पूजा बनर्जी (Puja Banerjee): पूजा बनर्जी ने लॉकडाउन के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके साथ ही पूजा बनर्जी ने अपने सीरियल जग जननी मां वैष्णों देवी को बीच में ही छोड़ दिया था। प्रेग्नेंसी के दौरान पूजा बनर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को पूरा इंजॉय करना चाहती थीं।

कपिल शर्मा (Kapil Sharma): कपिल शर्मा 2 बच्चों के पिता बन चुके हैं। जब जब उनकी पत्नी गिन्नी प्रेग्नेंट हुईं तब तब कपिल शर्मा ने अपने शो से ब्रेक लिया है। प्रेग्नेंसी के दौरान कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ ही समय बिताना पसंद करते हैं।

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty): बिग बॉस 15 में आने से पहले शमिता शेट्टी सीजन 3 में भी नजर आ चुकी है। शमिता शेट्टी ने अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी में हिस्सा लेने के लिए बिग बॉस 3 को लात मार दी थी। शमिता शेट्टी बीच में ही शो छोड़कर चली गई थीं। इस फैसले की वजह से शमिता शेट्टी बिग बॉस 3 की विनर नहीं बस सकीं।

दिशा वकानी (Disha Vakani): सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुकी अदाकारा दिशा वकानी ने भी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते ही शो छोड़ दिया था। मां बनने के बाद से दिशा वकानी शो में नहीं दिखी हैं। फैंस आज भी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

शिखा सिंह (Shikha Singh): प्रेग्नेंट होने के बाद शिखा सिंह ने बिना देर किए सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को अलविदा कह दिया था। काम को छोड़कर शिखा सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को समय देना चाहती थीं। आजकल शिखा सिंह अपने बच्चे की देखभाल में व्यस्त रहती हैं।

सौम्या टंडन (Saumya Tandon): बीते साल सौम्या टंडन ने भी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ को अलविदा कह दिया था। सौम्या टंडन ने दावा किया था कि वो अपनी पर्सनल लाइफ के जरिए शो से दूरी बना रही हैं। हालांकि दावा किया जाता है कि फीस को लेकर हुए महभेदों के चलते सौम्या टंडन ने ये शो छोड़ा था।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *