टीवी के ये सितारे कम उम्र में ही मां या पिता का साथ खो बैठे, देखिए कौन कौन है शामिल…

टीवी के ये सितारे कम उम्र में ही मां या पिता का साथ खो बैठे, देखिए कौन कौन है शामिल…

सिर पर मां-बाप का साया होना जहां एक आशीर्वाद के बराबर होता है तो वहीं कम उम्र में ही मां-बाप का साथ छूट जाना बहुत बड़ा दुख होता है। टीवी के हमारे कई ऐसे सितारे हैं जिनके सिर से मां या पिता का साया कम उम्र में ही चला गया।

इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ (Anupama) स्टार पारस कलनावत से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की हिना खान (Hina Khan) तक शामिल हैं। आज भी ये सितारे अपने गुजरे हुए पिता या मां को याद करते हैं तो इनकी आंखें भर आती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के उन सितारों पर, जिनका साथ उनके माता या पिता से बहुत जल्दी छूट गया।

रुपाली गांगुली – रुपाली गांगुली के पिता अनिल गांगुली के पिता का निधन 2016 में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। बता दें कि रुपाली गांगुली के पिता स्क्रीन राइटर और फिल्म डायरेक्टर थे।

भव्य गांधी – भव्य गांधी ने भी कम उम्र में अपने पिता का साथ खो दिया। साल 2021 में भव्य गांधी के पिता का निधन हो गया था। आज भी वह उन्हें खूब याद करते हैं।

हिना खान – हिना खान ने 2021 के अप्रैल महीने में अपने पिता को खो दया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिना के पिता का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था। आज भी वह अपने पिता को याद करते नजर आती हैं।

शाहीर शेख – शाहीर शेख शेख के पिता का निधन पिछले साल ही कोविड-19 के कारण हुआ था। उनके निधन की पुष्टि खुद अली गोनी ने अपने ट्विटर हैंडल से की थी। आज भी शाहीर और रुचिका पिता की तस्वीरें साझा करते नजर आते हैं।

राखी सावंत – राखी सावंत के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था। 2012 में जहां राखी सावंत ने अपने पिता को खो दिया था तो वहीं बीते शनिवार को उनकी मम्मी का निधन हो गया।

पारस कलनावत – पारस कलनावत ने 2021 में अपने पिता को खो दिया था। बता दें कि उस दौरान पारस कलनावत ‘अनुपमा’ के सेट पर होली सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे और तभी उन्हें पिता के निधन की खबर मिली थी।

आशीष मेहरोत्रा – आशीष मेहरोत्रा के पिता का निधन भी साल 2021 के अप्रैल महीने में हुआ था। इस बात की जानकारी आशीष ने खुद पोस्ट शेयर कर दी थी और कहा था कि मैं आपको हमेशा अपने साथ रखना चाहता हूं पापा।

गौहर खान – गौहर खान के पिता ने 5 मार्च 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके पिता जफर अहमद खान काफी बीमार चल रहे थे। आज भी गौहर खान उन्हें याद करती दिखाई देती हैं।

साजिद खान – ‘बिग बॉस 16’ स्टार साजिद खान ने 14 वर्ष की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। साजिद खान ने बिग बॉस में बताया था कि जिस वक्त उनके पिता का निधन हुआ था, उनके पास उन्हें दफनाने के लिए भी पैसे नहीं थे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *