इस एक्ट्रेस ने महेश भट्ट की काली करतूत का किया पर्दाफाश, कहा – दिन में मैं उनकी बेटी और रात में बीवी

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर महेश भट्ट अपनी फिल्मों के साथ-साथ विवादों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। उनके साथ काम करने वाली कई अभिनेत्रियां उन पर कई प्रकार के आरोप लगा चुकी हैं। जिनमें भारत से लेकर पाकिस्तान तक की अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं। बता दे कि साल 2005 में महेश भट्ट ने अपनी फिल्म नजर में पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा को चांस दिया था। उस वक्त मीरा खुद को बॉलीवुड में स्थापित करने में लगी हुई थी।
लिहाजा महेश भट्ट के साथ काम करना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। मीरा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कोई कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन उसके बाद बॉलीवुड में उनकी डिमांड बढ़ गई। महेश भट्ट के साथ फिल्में करने के बाद मीरा ने एक बार उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाया। मीरा ने बताया था कि किस तरह महेश भट्ट उन पर दबाव बनाकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे।
दूसरे डायरेक्टर के साथ ना करे काम
#ONTHISDAY: Irtiza Rubab born 12 May 1977, better known by her stage name Meera, is a Pakistani film actress, television presenter, model. She made her movie debut in 1995.#CapitalTV #BirthDay pic.twitter.com/3o1XlmPRxp
— Capital TV (@CapitalTVLive) July 15, 2018
बता दें कि मेरा एक बोल्ड एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती थी। उन्हें पर्दे के सामने बोल्ड और इंटिमेट सीन करने में कोई परेशानी नहीं होती थी। महेश भट्ट अपनी फिल्मों में इसी बात का फायदा उठाना चाहते थे। उन्होंने मीरा से अपनी फिल्म में बहुत से बोल्ड सीन कराएं। फिल्म रिलीज होने के बाद मीरा की बॉलीवुड में डिमांड बढ़ती चली गई। लेकिन महेश भट्ट को इससे भी परेशानी होने लगी। बताया जाता है कि महेश भट्ट नहीं चाहते थे कि मीरा किसी दूसरे डायरेक्टर के साथ कोई फिल्म करें।
जब भी कोई डायरेक्टर मीरा को अप्रोच करता था तो महेश भट्ट मीरा पर दबाव बनाते थे कि वह फिल्म साइन ना करें। बात इतनी बढ़ गई थी महेश भट्ट ने किसी भी डायरेक्टर के मीरा से मिलने पर रोक लगा दी थी।
सुभाष घई से मिलने पर जड़ दिए थे थप्पड़: महेश भट्ट की वजह से मीरा का करियर ग्राफ रुक गया था। लेकिन एक बार सेट पर महेश भट्ट ने तब हद कर दी जब डायरेक्टर सुभाष घई ने मीरा को फिल्म में साइन कर लिया। जैसे ही महेश भट्ट को इस बात का पता चला कि मीरा ने सुभाष भाई से मिलकर उनकी फिल्म साइन की है, उन्होंने अपना आपा खो दिया। उन्होंने सेट पर ही सबके सामने मीरा को कई थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना के बाद से ही मीरा ने फिर कभी महेश भट्ट के साथ काम नहीं किया।
Pakistani actress Meera shocking revealing about Mahesh Bhatt. unhone bhatt ki movie NAZAR mai kaam kiya hai. unhone kaha ki duniya ke samne woh mujh ko apni beti pooja ki tarah maante, aur akele mai kehte ki mai tumko bahut chahta hu, i love you.😂😂😂🤣#SushantAsking4Justice
— mohan chandra joshi (@manav717) November 16, 2020
यहां तक कि उन्होंने यह सब कुछ मीडिया को बताते हुए कहा कि, महेश भट्ट उन्हें प्रताड़ित किया करते थे। मीरा ने इसके साथ ही यह भी बताया कि, महेश भट्ट वैसे तो सबके सामने उनकी बेटी कहकर बात करते थे। लेकिन यह बात कोई नहीं जानता था कि वह किस तरह किसी भी अन्य डायरेक्टर के साथ काम ना करने के लिए उन पर दबाव बनाया करते थे। और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते थे