इस अजीबो-गरीब हरकत के कारण नाम पड़ा था टाइगर, पिता के नक्शे कदम पर नहीं चलना चाहते थे एक्टर

Tiger Shroff Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ का आज 32वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के खास मौके पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। हाल ही में टाइगर श्रॉफ का गाना ‘पूरी गल बात’ (Poori Gal Baat) रिलीज हुआ है, जिसने आते ही लोगों का दिल भी जीत लिया है। इसके अलवा एक्टर जल्द ही ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) में भी नजर आने वाले हैं। फिल्मों से इतर टाइगर श्रॉफ से जुड़े कई किस्से ऐसे भी हैं, जिन्हें सुनकर कोई भी दांतो तले उंगली दबा लेगा। तो चलिए उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से।
‘टाइगर’ नहीं ‘जय’ था असली नाम: ‘हीरोपंति’ एक्टर को लोग भले ही टाइगर के नाम से जानते हों, लेकिन उनका असली नाम यह नहीं बल्कि जय था। हालांकि अपनी एक हरकत के कारण उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने इंटरव्यू में किया था।
टीचर के दांत काट आए थे Tiger Shroff: एक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब वह बच्चे थे तो उन्हें दांत काटने की गंदी आदत थी। उन्होंने एक बार अपने टीचर के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया था, जिसकी वजह से उन्हें सजा तक मिली थी।
शेरनी को घर ले आए थे Tiger Shroff: ‘हीरोपंती’ की प्रमोटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ एक शेरनी को अपने घर तक ले आए थे, जिसका नाम उन्होंने ली रखा था। अपने इस फैसले पर उन्होंने स्पाइडर मैन का डायलॉग बोलते हुए कहा था, “बड़ी शक्तियों के साथ जिम्मेदारियां भी बड़ी आती हैं।
फिल्मों में नहीं बनाना चाहते थे करियर: टाइगर श्रॉफ ने बताया था कि वह अपने पिता जैकी श्रॉफ के नक्शे कदम पर नहीं चलना चाहते थे। इस बारे में उन्होंने कहा था, “खेल में मेरी दिलचस्पी थी। फुटबॉल मेरा पसंदीदा खेल था, लेकिन उस वक्त मैं बच्चा था और मेरे पापा के दोस्त मुझे बॉलीवुड में देखना चाहते थे।”
जब बेड छोड़ जमीन पर एक्टर को पड़ा था सोना: टाइगर श्रॉफ की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें बेड छोड़कर जमीन पर सोना पड़ा था। उनके घर का एक-एक फर्नीचर तक बिक गया था। इस बारे में एक्टर का कहना था, “वह मेरी जिंदगी का सबसे खराब अनुभव था।”
इन फिल्मों में नजर आएंगे Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘हीरोपंती 2’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है और एक्टर इसकी शूटिंग के लिए बैंकॉक भी रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा वह जल्द ही गणपत में भी नजर आएंगे, जिसमें वह कृति सेनन के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगे।