जब सोने से जुड़े बप्पी दा को देखकर बोले राज कुमार, ‘बस मंगलसूत्र की कमी है’

जब सोने से जुड़े बप्पी दा को देखकर बोले राज कुमार, ‘बस मंगलसूत्र की कमी है’

बप्पी लाहिड़ी के गोल्ड प्रेम से कई लोग इम्प्रेस होते थे, तो कई उन्हें ताना भी मारते थे. बप्पी दा को ताना मारने वालों लीजेंडरी एक्टर राज कुमार का नाम भी शामिल है. क्लास और स्टाइल के प्रतीक राज कुमार को बप्पी लाहिड़ी का गोल्ड कलेक्शन खास भाता नहीं था. इसीलिए एक दिन उन्होंने भरी महफिल में बप्पी को ताना मार दिया था.

आइकॉनिक सिंगर और गोल्ड मैन बप्पी लाहिड़ी के निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. बॉलीवुड के सेलेब्स से लेकर, म्यूजिक इंडस्ट्री के उनके साथी कलाकार और फैंस बप्पी लाहिड़ी को याद कर रहे हैं. साथ ही उनके अचानक हुए निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं. बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को जबरदस्त गाने दिए हैं, साथ ही उन्हें अपने गोल्ड कलेक्शन के लिए भी जाना गया.

राज कुमार ने मारा था बप्पी को ताना: बप्पी लाहिड़ी के गोल्ड प्रेम से कई लोग इम्प्रेस होते थे, तो कई उन्हें ताना भी मारते थे. बप्पी दा को ताना मारने वालों लीजेंडरी एक्टर राज कुमार का नाम भी शामिल है. क्लास और स्टाइल के प्रतीक राज कुमार को बप्पी लाहिड़ी का गोल्ड कलेक्शन खास भाता नहीं था. इसीलिए एक दिन उन्होंने भरी महफिल में बप्पी को ताना मार दिया था.

Bappi Lahiri Gold Man: क्यों सोना पहनते थे बप्‍पी लाहिड़ी? चाय पीने के लिए खरीदा था सोने का टी सेट: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बप्पी दा और राज कुमार साहब की मुलाकात पहली बार एक स्टार्स से भरे इवेंट में हुई थी. इस इवेंट में भी बप्पी लाहिड़ी अपने अंदाज में ढेर सारा सोना पहनकर पहुंचे थे. ऐसे में राज कुमार ने उनपर जोक मारा था. राज ने बप्पी को कहा था, ‘वाह, शानदार. एक से एक गहने, बस मंगलसूत्र की कमी रह गई है.’

‘एक दो महीने से तो बिल्कुल भी बोल नहीं पा रहे थे बप्पी दा’, गायक कैलाश खेर ने बताया हाल: बप्पी दा ने कई बार सोने के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया था. वह सोने को अपने लिए लकी मानते थे. उनका कहना था कि सोना पहनने के बाद से ही उनके करियर को रफ्तार मिली थी. बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास 754 ग्राम सोना और 4.62 ग्राम चांदी है. अब जब बप्पी लाहिड़ी इन दुनिया में नहीं है, तो उन्हें चाहनेवाले उन्हें बेहद याद करेंगे.Live TV

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *