क्यों इतना सोना पहनते थे बप्पी लाहिरी? चाय पीने के लिए भी खरीदा था सोने का टी सेट

बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ी पारी खेली. उन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा गानों को कंपोज किया. इंडस्ट्री में उन्हें बप्पी दा के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन गानों के अलावा उन्हें अपनी सोने की जूलरी पहनने और गोल्ड प्रेम के लिए भी जाना जाता था.
बॉलीवुड के लेजेंड्री सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का 69 की उम्र में निधन हो गया है. बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. इस अस्पताल में बप्पी लाहिड़ी को मंगलवार, 15 फरवरी की शाम को लाया गया था. तब बप्पी की तबियत अचानक बिगड़ गई थी. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की. लेकिन अफसोस बप्पी ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ी पारी खेली. उन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा गानों को कंपोज किया. इंडस्ट्री में उन्हें बप्पी दा के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन गानों के अलावा उन्हें अपनी सोने की जूलरी पहनने और गोल्ड प्रेम के लिए भी जाना जाता था. बप्पी लाहिड़ी इकलौते ऐसे सिंगर थे जो ढेर सारा सोना पहने नजर आते थे. लेकिन आखिर बप्पी लाहिड़ी ने सोना पहनना शुरू कब और क्यों किया था? आइए इस बारे में हम आपको बताते हैं.
क्यों इतना सोना पहनते थे बप्पी दा?: बप्पी लाहिड़ी ने एक इंटरव्यू में अपने इस राज से पर्दा उठाया था. उन्होंने बताया था कि एक हॉलीवुड आर्टिस्ट की वजह से उन्होंने सोना पहनना शुरू किया था. बप्पी लाहिड़ी ने कहा था, ‘मैं हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को काफी पसंद करता था. मैंने देखा था कि वह हमेशा एक सोने की चेन गले में पहना करते थे. मुझे उनका वो अंदाज काफी पसंद आया था.
एल्विस प्रेस्ली को ही देखकर बप्पी लाहिड़ी ने निर्णय किया था कि वह और ज्यादा सफल बनकर रहेंगे. साथ ही बप्पी लाहिड़ी सोने को अपने लिए लकी भी मानते थे. उनका उतना सोना पहनना चाहते थे, जितना वह इंडस्ट्री में सफल हो पाएंगे.
वैसे अगर आप सोच रहे हों कि बप्पी लाहिड़ी कितना सोना पहनकर चलते थे, तो इसका जवाब भी उन्होंने दिया हुआ है. 2014 में बप्पी लाहिड़ी ने चुनाव लड़ा था. उस दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ही दी थी. जानकारी के मुताबिक, बप्पी दा के पास 754 ग्राम सोना है और 4.62 ग्राम चांदी.
धनतेरस पर बनवाया था सोने का चाय-सेट: बप्पी लाहिड़ी का गोल्ड प्रेम इतना ज्यादा था कि साल 2021 में धनतेरस के मौके पर उनकी पत्नी ने उन्हें सोने का चाय सेट गिफ्ट किया था. यह बप्पी दा ने इसलिए किया था क्योंकि उनके पास पहले से सोने की कई सारी अलग-अलग जूलरी थी. बप्पी लाहिड़ी ने इस बारे में बताया था, ‘मैंने पत्नी से धनतेरस पर मेरे लिए सोने का चाय सेट लाने को कहा था. मैंने एक सुंदर चाय सेट को कहीं देखा था और वो मुझे पसंद भी आया था. यही वजह है कि मुझे उन्होंने सोने का चाय सेट दिया है. हम धनतेरस के दिन सोना खरीदने को शुभ मानते हैं. हम हर साल इस परंपरा को जारी भी रखते हैं.
एक्टर से लेकर लाल किला हिंसा के आरोपी तक, जानिए कौन थे Deep Sidhu: बप्पी ने साथ में यह भी बताया था कि उनके पास गोल्ड की जूलरी में सबकुछ है. इसलिए उन्होंने चाय सेट लेना सही समझा. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे गोल्ड मैन कहलाने पर गर्व है. सोना मेरे लिए लकी है. मेरे गाने तब हिट हुए जब मैंने सोना पहनना शुरू किया. बप्पी लाहिड़ी को डिस्को डांसर, नमक हलाल, हिम्मतवाला और शराबी जैसी फिल्मों में गाने के लिए जाना जाता था. इसके अलावा बप्पी दा ने अरे प्यार कर ले और ऊह ला ला जैसे गानों और कई पुराने गानों को री-क्रिएट करने के लिए भी जाना जाता था.